यूआईडीएआई ने मृत व्यक्ति के आधार नंबर को डीऐक्टिवेट करने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए मायआधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/file-complaint) पर ‘परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना’ विकल्प चुनें। आधार नंबर और ओटीपी से लॉग-इन कर मृतक का विवरण और मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें। डेटा मिलान के बाद यूआईडीएआई उस मृत व्यक्ति का आधार नंबर डीएक्टिवेट कर देगा।