माननीय और आदरणीय दोनों आदरसूचक शब्द हैं और इन शब्दों का इस्तेमाल सम्मान प्रकट करने के लिए किया जाता है। माननीय का इस्तेमाल औपचारिक तौर पर संवैधानिक या उच्च पदों पर बैठने वाले लोगों के लिए होता है। आदरणीय का इस्तेमाल अपने से बड़ों या अन्य किसी के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए या आत्मीयता के लिए होता है।