कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कोरियोग्राफर फराह खान के 'जेल ज़्यादा बुरा था या बिग बॉस का घर' पूछने पर कहा है, "जेल इतना खराब था कि 'बिग बॉस' से तुलना भी नहीं कर सकते।" वहीं, मुनव्वर ने 'ज़्यादा परेशान करने वाले लोग कहां थे?' पूछने पर कहा, "ऐसे लोग 'बिग बॉस' में ज़्यादा थे।" मुनव्वर 'बिग बॉस-17' के विजेता थे।