बरेली (यूपी) में एक मनोचिकित्सक ने 7 साल पहले लापता हुई मानसिक रूप से कमज़ोर एक महिला को उसके परिवार से मिलवाया है। महिला के परिवार ने उसे मृत मान लिया था और मौत के बाद होने वाली सभी रस्में भी निभाई थीं। मनोचिकित्सक ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2018 में महिला पीलीभीत में मिली थी।