आईएमडी ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल में प्रवेश कर गया है जबकि आमतौर पर यह 1 जून को आता है। आईएमडी ने कहा, "इस तरह दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य तिथि से 8 दिन पहले केरल में पहुंच गया है।" बकौल आईएमडी, 2009 के बाद से मेनलैंड भारत में यह मॉनसून का सबसे जल्दी आगमन है।