एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में मॉनसून में टेपवॉर्म संक्रमण के मामले बढ़े हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, टेपवॉर्म के अंडे दूषित भोजन या पानी के ज़रिए शरीर में जाते हैं और मस्तिष्क में सिस्ट बनाते हैं जिससे दौरे, सिरदर्द और न्यूरोलॉजिकल नुकसान होता है। एक डॉक्टर ने कहा, "बच्चों और कमज़ोर इम्यून सिस्टम वालों को इसका खतरा अधिक होता है।"