Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुनाफे में गिरावट के बाद ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर में लगा 10% लोअर सर्किट
short by Vipranshu / on Tuesday, 22 July, 2025
ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में मंगलवार को 10% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹906.15 पर आ गया। कंपनी के शेयर में यह लोअर सर्किट जून 2025 की तिमाही में कंपनी द्वारा मुनाफे में 17% की गिरावट दर्ज किए जाने के बाद आया है। तिमाही के नतीजों के अनुसार, कंपनी को अप्रैल-जून में ₹91.1 करोड़ का मुनाफा हुआ।