शेफाली जरीवाला के राखी भाई और रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 13' के उनके सह-प्रतिभागी हिंदुस्तानी भाऊ अभिनेत्री के निधन की खबर सुनकर मीडिया से बातचीत में रोने लगे। उन्होंने कहा, "सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा होगा। मोबाइल में तो नाम है उसका (शेफाली) लेकिन अब कभी फोन नहीं बजेगा।" शेफाली का निधन शुक्रवार देर रात को हुआ था।