ऐक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अभिनेता परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के फैसले पर 'ज़ूम' से कहा है, "मुझे लगता है कि उनको (परेश) फिल्म कर लेनी चाहिए, बैठके...मामला सुलझाएं क्योंकि फिल्म में फैन्स परेश जी को बहुत मिस करेंगे।" जॉनी ने कहा, "उनके बिना मज़ा नहीं आएगा...बात करके सॉल्व करना चाहिए, मेरी नज़र में यही सही है।"