सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दुकानदार मोमोज़ में आम और माज़ा मिलाते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो को madeforfoodie नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि इससे अच्छा हार्पिक मिला देते, खाने के साथ इस तरह का मज़ाक नहीं करना चाहिए।