गोरखपुर (यूपी) में शनिवार रात एक रिटायर्ड होमगार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी जिससे बेटे की मौत हो गई। वहीं, बहू की हालत नाज़ुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी शराब पीने का आदी है जिसे लेकर रोज़ाना विवाद होता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।