म्यूचुअल फंड्स की जून में हुई खरीदारी और बिकवाली के डेटा के अनुसार, एशियन पेंट्स में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज़्यादा (₹10,000 करोड़ से ज़्यादा) निवेश किया जबकि दूसरे नंबर पर विशाल मेगा मार्ट (₹7685 करोड़) का स्टॉक रहा। गौरतलब है, म्यूचुअल फंड्स ने 16 स्टॉक्स में ₹1,000-10,000 करोड़ का निवेश किया जबकि 21 स्टॉक्स में ₹500-1,000 करोड़ निवेश किया।