टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 432% बढ़कर ₹11,022 करोड़ हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹2,071 करोड़ था। वहीं, कंपनी का राजस्व 27% बढ़कर ₹47,876 करोड़ हो गया। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को ₹16 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है।