दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह (114) का रविवार को पंजाब स्थित उनके पैतृक गांव ब्यास में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 14 जुलाई को सड़क पार करते समय एक कार की टक्कर से उनकी मौत हो गई थी।