ऐक्टर मुकेश खन्ना ने कहा है, "मैं तो अलग था लेकिन माफ कीजिएगा (बीआर चोपड़ा की) 'महाभारत' की पूरी कास्ट 'छिछोरों' से भरी थी।" उन्होंने कहा, "रवि चोपड़ा (बीआर चोपड़ा के बेटे) कहते थे कि 'जिस आदमी के सबसे ज़्यादा अफेयर्स होते हैं, वही असली मर्द है'। मैं इसपर हंसता हूं क्योंकि अफेयर्स की संख्या किसी को मर्द नहीं बनाती।"