अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के प्लेन क्रैश के समय का बीजे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के किशन वलकी नामक छात्र ने खौफनाक मंज़र बयां किया है। किशन ने बताया, "मैं लंच के बाद सीढ़ियों से नीचे आ रहा था तभी ज़ोरदार धमाका हुआ...दीवार मुझ पर गिरी लेकिन एक बीम ने मुझे बचा लिया...मेरे कई दोस्त मलबे में दब गए।"