जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बाद उसी पार्टी के विधायक संजीव कुमार ने भी बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि उनके क्षेत्र में कोई घुसपैठिया नहीं है। बकौल संजीव, चुनाव आयोग को आश्वस्त करना चाहिए कि जो मज़दूर बाहर काम कर रहे हैं उनका नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा।