भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक (101 रन) जड़ने के बाद बताया है कि मैच के दौरान उनके दोनों हाथों में दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा, "इंडिया ए के लिए मैच खेलने के दौरान हमारी तैयारी अच्छी थी।" बकौल जायसवाल, गौतम गंभीर (हेड कोच) ने उन्हें काफी टिप्स दिए।