भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। ओडिशा में भारी व अत्यधिक बारिश जबकि असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कल अत्यधिक बारिश होगी। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी।