अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म की सक्सेस पार्टी दी है। पार्टी में अहान, अनीत और मोहित ने एकसाथ मिलकर केक काटा जबकि मोहित की पत्नी और ऐक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने डीजे बनकर 'वो लम्हे' गाने का रीमिक्स बजाया। फिल्म 'सैयारा' ने दुनियाभर में ₹500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।