रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद कभी भी युद्ध शुरू करना नहीं था। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से हमारा क्या मुकाबला जो हमारे बराबर ताकत, आकार, सामर्थ्य/समृद्धि में कहीं नहीं ठहरता।" उन्होंने आगे कहा, "हम जानते हैं कि युद्ध बराबरी वालों के बीच लड़ा जाता है…शेर अगर मेंढक का शिकार करे तो अच्छा नहीं लगता।"