ऐक्ट्रेस नोरा फतेही ने कहा है, "मैं यश राज फिल्म्स के लिए ऑडिशन देने गई थी। मैंने कई हफ्ते अपने संवाद रटे थे...मुझे लगा कि मैंने कमाल कर दिया।" उन्होंने कहा, "जब बताया गया कि मैं अच्छी नहीं हूं तो मैंने गुस्से में अपना फोन तोड़ दिया। वह फिल्म फ्लॉप हो गई थी...मुझे लगा कि 'मैंने इसके लिए...फोन तोड़ा था?"