अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद पृथ्वी पर लौटने के बाद का अनुभव शेयर किया है। गुरुत्वाकर्षण को लेकर हुई परेशानियां बताते हुए उन्होंने कहा, "मैंने अपना लैपटॉप गिरा दिया था, लगा था कि वह मेरे बगल में हवा में 'तैरेगा'।" बकौल शुभांशु, पूरे दिन हाथ में रहने वाला फोन अब भारी लग रहा था।