सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में तेल और गैस की आशाजनक खोज की है जिससे निकट भविष्य में उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सकती है। सूर्यमणि और वज्रमणि नामक ये खोजें मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) व्यवस्था के तहत ओएएलपी-6 ब्लॉक एमबी-ओएसएचपी-2020/2 और ओएएलपी-3 ब्लॉक एमबी-ओएसएचपी-2018/1 में की गई हैं।