मुंबई (महाराष्ट्र) के विक्रोली स्टेशन के पास पूर्व और पश्चिम उपनगरों को जोड़ने वाला उड्डाणपूल 14 जून से जनता के लिए खुल गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर बिना औपचारिक उद्घाटन के पुल शुरू किया गया। यह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग को पूर्व द्रुतगति मार्ग से जोड़ेगा, जिससे यातायात सुगम होगा और 30 मिनट की समय बचत होगी।