मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के नाम वाले स्टैंड का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रोहित के माता-पिता ने अनावरण किया। इस दौरान स्टेडियम में एनसीपी-एससीपी के प्रमुख शरद पवार और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद रहीं। रितिका इस दौरान भावुक हो गईं।