अधिकारियों ने बताया है कि 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर मुंबई पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक को एसीपी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। 1995 में मुंबई पुलिस में शामिल हुए नायक वर्तमान में अपराध शाखा की बांद्रा इकाई में तैनात हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई गैंगस्टरों को मुठभेड़ में मार गिराया था।