मुंबई के एक नामी स्कूल की 40-वर्षीय महिला टीचर को 16-वर्षीय छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पॉक्सो ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यौन शोषण का यह सिलसिला एक साल से अधिक समय तक चला। टीचर छात्र को 5 स्टार होटल ले जाती थी और उसे ऐंटी-एंग्ज़ायटी दवाई भी दी थी।