मुंबई पुलिस ने बताया है कि शिवसेना (यूबीटी) नेता विलास पोतनिस और उनके सुरक्षा गार्ड पर बीते 4 जून को मुंबई उत्तर पश्चिम मतगणना केंद्र में अनधिकृत प्रवेश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि शिवसेना नेता रवींद्र वायकर ने शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर को हराकर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट जीती थी।