मुंबई (महाराष्ट्र) में एक सिक्योरिटी गार्ड के जूते में किंग कोबरा मिला है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोबरा जूते में आराम से बैठा दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने अपने जूते बाहर रख दिए थे जिस दौरान कोबरा जूते में बैठ गया। रेस्क्यू के दौरान कोबरा फन फैलाता दिख रहा है।