Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुंबई में सार्वजनिक गणेश मंडलों को अब ऑनलाइन मिलेगी सिंगल विंडो पर मंडप की परमिशन
short by / on Wednesday, 23 July, 2025
मुंबई महानगरपालिका ने गणेश मंडलों के लिए मंडप परमिशन की ऑनलाइन वन विंडो प्रणाली शुरू की है। अब मंडल 21 जुलाई 2025 से बीएमसी के वेबसाइट पर पुलिस व ट्रैफिक NOC सहित सभी अनुमतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएमसी ने इको-फ्रेंडली उत्सव को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शाडू मिट्टी और अन्य सुविधाएं भी दी हैं।
read more at The CSR Journal