मुंबई (महाराष्ट्र) के विरार ईस्ट में 4 मंज़िला इमारत का एक हिस्सा गिरने से 3-लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक, मलबे में 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत पुरानी थी और बारिश के चलते उसकी दीवारों में दरारें आई थीं।