मुंबई की सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन के लेडीज कोच में शुक्रवार शाम मराठी और हिंदी भाषा को लेकर महिलाओं के बीच बहस हो गई जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। दरअसल, मामूली सीट विवाद से शुरू हुई बात भाषा विवाद में बदल गई जहां एक महिला ने कहा, "हमारे मुंबई में रहना है...तो मराठी बोलो..नहीं तो बाहर निकलो।"