रविवार को मुंबई में सेंट्रल रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक के चलते माटुंगा-मुलुंड और ठाणे-वाशी/नेरुल रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कई लोकल ट्रेनें 15 मिनट लेट होंगी और ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएं रद्द रहेंगी। देरी से ट्रेन, ट्रेन कैंसलेशन और समय में बदलाव की जानकारी पहले से जरूर लें।