महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में ओला-उबर जैसी ऐप-आधारित टैक्सियों के प्रति किलोमीटर आधार किराए को बढ़ाने की सिफारिश की है। राज्य सरकार ने पुणे में बेस फेयर ₹12/किलोमीटर से बढ़ाकर ₹18/किलोमीटर और मुंबई में ₹16/किलोमीटर से बढ़कर ₹24/किलोमीटर करने की बात कही है। अगर इसे लागू किया जाता है तो इन टैक्सियों का किराया 50% तक बढ़ जाएगा।