मुंब्रा (महाराष्ट्र) में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने गोवा से लाई गई 800 बॉक्स विदेशी शराब जब्त की, जिसकी कीमत ₹63.98 लाख है। शराब तस्करी के आरोप में वाहन चालक गिरफ्तार हुआ। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई। टेंपो में अवैध शराब ले जाई जा रही थी। जांच जारी है, अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है।