भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा है कि वह अपने करियर में कई बार शतक लगाने से चूक गए जिसका उन्हें अफसोस है। गांगुली ने कहा, "मैं अपने (बल्लेबाज़ी के) वीडियो तब देखता हूं जब मैं अकेला होता हूं। मैं वीडियो देखकर खुद से कहता हूं...अरे फिर 70 रन पर आउट हो गया। मुझे शतक बनाना चाहिए था।"