ऐक्ट्रेस काजोल ने अपनी फिल्म 'मां' को लेकर कहा है, "मैं डरावनी फिल्मों की बिल्कुल भी शौकीन नहीं हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक 'मां' नहीं देखी है। फिल्म के कुछ हिस्सों में मेरे पीछे बहुत सारी हरी स्क्रीन लगी हुई हैं...ताकि मैं डर न जाऊं।" 'मां' काजोल के 30 साल से अधिक के करियर की पहली हॉरर फिल्म है।