अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने दिवंगत ऐक्टर इरफान खान संग तुलना पर कहा है कि ऐसा करना ठीक नहीं है। त्रिपाठी ने कहा, "वह मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन था व रहूंगा।" उन्होंने कहा, "इरफान 'सर' हैं और उनकी जगह हम सभी के दिलों में है।" बकौल त्रिपाठी, उन्होंने इरफान के क्राफ्ट को देखकर ही ऐक्टिंग सीखी है।