Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मैं नीना गुप्ता और आलिया वाली लिस्ट में हूं: शादी से पहले गर्भवती होने पर नेहा धूपिया
short by प्रियंका वर्मा / on Monday, 25 August, 2025
ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कहा है, "मैंने अंगद बेदी से शादी की और 6 महीने बाद बेटी मेहर का स्वागत किया।" उन्होंने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर ट्रोलिंग को लेकर कहा, "शादी के आसपास सबसे बड़ी बातचीत यह थी कि बच्चा 6-महीने में कैसे आया?...मुझे लगता है कि मैं कम-से-कम नीना गुप्ता और आलिया भट्ट वाली लिस्ट में हूं।"
read more at Times Now