सोशल मीडिया पर आगरा (यूपी) की एक 9-वर्षीय लड़की का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़की कह रही है, "यह मेरे से मार-मारकर धंधा करा रही है...इसका नाम गीता है। मारने के लिए लाई है, मुझे बचा लो, मुझे खून निकल रहा है, ये देखिए चोट।" वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कथित मां को गिरफ्तार कर लिया है।