इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने एक इंटरव्यू में कहा है, "मैंने कभी भी विराट कोहली (भारतीय बल्लेबाज़) के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की है।" उन्होंने कहा, "वह एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी मैं हमेशा प्रशंसा करता रहा हूं...उन्हें देखकर मैं सोचता हूं...'वाह, क्या खिलाड़ी है'।" रूट ने कहा, "मुझे मैदान पर हमारे बीच होने वाली लड़ाइयां याद आएंगी।"