अभिनेता पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी और मॉडल शेफाली जरीवाला को याद कर सोशल मीडिया पर अपनी और शेफाली की पुरानी तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।"