महाराष्ट्र में भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच शौर्य चक्र विजेता पूर्व मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने कहा है, "मैंने 26/11 को मुंबई को बचाया था। मैं यूपी से हूं और मैंने महाराष्ट्र के लिए खून बहाया...राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा कहां थे?" तेवतिया ने आगे लिखा, "देश को मत बांटो...मुस्कुराहट के लिए किसी भाषा की ज़रूरत नहीं होती।"