ग्लोबल पीस इनिशिएटिव के संस्थापक व ईसाई धर्म प्रचारक डॉक्टर केए पॉल ने दावा किया है कि यमन में मौत की सज़ा पा चुकीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सज़ा रद्द कर दी गई है और वह जल्द रिहा हो जाएंगी। उन्होंने सना (यमन) से वीडियो संदेश में इसे यमन और भारत के नेताओं के व्यापक प्रयासों का नतीजा बताया।