Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यशवंत वर्मा कैश मामले में CJI ने PM व राष्ट्रपति को लिखा पत्र, भेजी केस की रिपोर्ट
short by Vipranshu / on Thursday, 8 May, 2025
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से मिले कैश के मामले में तीन सदस्यीय इन-हाउस कमेटी की जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है। सीजेआई ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मामले में जस्टिस वर्मा से 6 मई को मिले जवाब को भी भेजा है।