ग्लोबल ब्रोकरेज़ फर्म जेपी मॉर्गन ने भारतीय इंडस्ट्रियल सेक्टर पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें ABB India और Praj Industries पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई। वहीं, थर्मैक्स का टारगेट प्राइस ₹3,869 रखा गया जो लगभग 15% का संभावित रिटर्न दिखाता है। वहीं, Siemens India और BHEL को अंडरवेट रेटिंग मिली यानी इनसे निवेशक को नुकसान हो सकता है।