Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यह कंपनी दे सकती है 15% तक रिटर्न; 2 में गिरावट का अनुमान; जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट
short by Aakanksha / on Thursday, 11 September, 2025
ग्लोबल ब्रोकरेज़ फर्म जेपी मॉर्गन ने भारतीय इंडस्ट्रियल सेक्टर पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें ABB India और Praj Industries पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई। वहीं, थर्मैक्स का टारगेट प्राइस ₹3,869 रखा गया जो लगभग 15% का संभावित रिटर्न दिखाता है। वहीं, Siemens India और BHEL को अंडरवेट रेटिंग मिली यानी इनसे निवेशक को नुकसान हो सकता है।