एक वीडियो में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपने कोच व पूर्व गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा का रिकॉर्ड (170 विकेट) तोड़ने को लेकर कहा, "यह फिर भी मुझसे बेहतर हैं।" बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अबतक 174 विकेट लिए हैं।