शिक्षक खान सर ने एक पॉडकास्ट में '2047 तक भारत को दुनिया का नंबर वन देश बना देंगे' दावे पर कहा है, "यह सबसे बड़ा झूठ है…बेवकूफ बनाने का तरीका है।" उन्होंने कहा, "आप 2025 में क्या बदलाव लाइएगा...यह बताइए…अगर 2047 तक आप देश को बदल सकते हैं तो उस हिसाब से 2025 का आपने गोल सेट किया होगा…वह बताइए।"