तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश ने कहा है, "मेरी लालू यादव से अपील है कि दो परिवारों की इज़्ज़त को जिस तरह नीलाम किया जा रहा है उसे रोकने की पहल करें।" उन्होंने कहा, "जल्दबाज़ी में तेज प्रताप को घर और पार्टी (आरजेडी) से निकालना...यह मुगल-ए-आज़म का दौर नहीं है...यह संविधान का दौर है।"